
मंडी/शिमला : हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. ललित चंद्रकांत ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि डॉ ललित चंद्रकांत मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छुक है।
डॉ. ललित चंद्रकांत दो विभागों में एमडी डिग्री होल्डर हैं. उन्होंने रेडियोथैरेपी एंड ओंकोलॉजी में भी एमडी की डिग्री की है और साथ ही एनेस्थीसिया में भी एमडी की है. इसके अलावा वे एनाटमी व पल्मनरी मेडिसिन विभाग में रजिस्ट्रार रहे हैं. उन्होंने आईजीएमसी अस्पताल में डिप्टी एमएस का कार्यभार भी संभाला है. वर्तमान में वे रीजनल कैंसर अस्पताल शिमला में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर सेवारत हैं. डॉ. ललित शिमला के चमियाणा में स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटी में एमएस का कार्यभार भी देख रहे हैं।


Author: Daily Himachal News
About The Author
