
शिमला : हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वुधवार कों प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 916 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 542 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,138 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं इसका कारण है कि लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 194
