मंडी : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों की जान पर आफत बन चुकी है. जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर भी वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. ताजा मामले में वीरवार सुबह घनोटू पुलिस थाना के तहत नेशनल हाईवे 21 पर घनोटू सब्जी मंडी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक कुल्लू से पंजाब की ओर सेब लेकर जा रहा था लेकिन जैसे ही ट्रक नंबर HP66-6267 घनोटू सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. और पुरे सेब भी सड़क पर बिखर गए. वही हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
उधर थाना प्रभारी धनोटू बोधराज ने बताया एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने का मामला सामने आया है उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस जांच कर रही है।