डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर – संजीव कुमार
लंबे समय से राजनीति कर रहे समाज सेवा और मौजूदा समय में उपप्रधान ग्राम पंचायत बासा दीवान चंद गुप्ता 66 वर्ष की उम्र में सोमवार दोपहर बाद अपने घर में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। दिवान चंद गुप्ता हमेशा से ही गरीबों की तन मन धन से सेवा करते रहे है। गुप्ता ने 50 लोगों की पेंशन लगवाने और नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर में मरीज के लिए खाना उपलब्ध करवाने में दिवान चंद गुप्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दिवान चंद गुप्ता पिछले लगभग 25 वर्ष से कभी पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य, बीडीसी वाइस चेयरमैन पर रहे वहीं मौजूदा समय में गुप्ता ग्राम पंचायत बासा के उप प्रधान पद पर तैनात थे।
बता दे की 17 सितंबर से ग्राम पंचायत बासा के ख्योड में जिला स्तरीय मेला का आयोजन होना है जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। काबिले जिक्र है दीवान चंद गुप्ता काफी लंबे समय से मानसिक तनाव में जी रहे थे. मगर मानसिक तनाव के बावजूद जितने भी पंचायती राज के चुनाव लड़े उन सभी चुनाव में जीत हासिल की और जन सेवा में हमेशा तन मन धन से लोगों की सेवा की। काबिले गौर है 3 वर्ष पहले दिवान चंद गुप्ता की बहू ने भी घर में फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी थी। दीवान चंद गुप्ता की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं जबकि बहू भी घर के बाहर नौकरी करती हैं और बेटे भी घर के बाहर नौकरी करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जिस समय दिवान चंद गुप्ता ने फंदा लगाकर इहलीला समाप्त की उस घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी थाना प्रभारी गोहर ने दी।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जा सकता है।