डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
ऑल इंडिया कांगेेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी कल द्रग विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली दयोरी पंचायत का दौरा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी। यह जानकारी पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने शिवाबधार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान दी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी 12 सिंतबर हिमाचल दौरे पर आ रही हैं। अपने दौरे के दारौन पियंका गांधी मंडी जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से भी मुलाकात करेंगी। इस दौरान प्रियंका गांधी सेे दं्रग विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली दयोरी पंचायत में हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए का भी अनुरोध किया जाएगा। कौल सिंह ने कहा दयोरी पंचायत में आपदा ने खूब कहर बरपाया है। क्षेत्र में एक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूरी तरह से जमीदोंज हो गई हैं, वहीं दो गाडियों व मोटरसाइकिल सहित एचआरटीसी की बस पूरी पहाड़ी के साथ खाई में समा गई है। स्कूल को फिलहाल लोंगों के सहयोग कहीं और चलाया जा रहा है। कौल सिंह ने कहा कि हिमाचल में आई त्रासदी को बार बाद आग्रह करने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को राष्ट्रीय को आपदा घोषित करने के लिए अब केंद्र सरकार पर आग्रह के साथ दबाव भी बनाया जाएगा।
वहीं कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम अपने कार्यकाल में हिमाचल के इतिहास सबसे खर्चीले मुख्यमंत्री रहे हैं। जयराम के कार्यकाल में प्रधानमंत्री 8 बार हिमाचल आए थे, तब तो पीएम हिमाचल को कुछ भी नहीं दे पाए थे। लेकिन आज हिमाचल आपदा के दौर से जूझ रहा है, प्रधानमंत्री को दिल खोलकर हिमाचल की मदद करनी चाहिए। ताकि बंद पड़ी सड़कों व स्कूलों को खोलने के साथ हिमाचल में रिस्टोरेशन के कार्य में तेजी लायी जा सके।