
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बहाल करवाने व प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी फैसलों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमएलएसएम इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार से 24 घंटों की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। विद्यार्थी परिषद ने 4 सितंबर से सरदार पटेल विश्वविद्यालय के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया और 8 सितम्बर को विश्वविद्यालय को बचाने के लिए महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद का यह मत है की प्रदेश के हज़ारों विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को एसपीयू का दायरा घटाने के फैसले को वापिस लेना चाहिए। एबीवीपी के लंबे आंदोलन के चलते पूर्व की सरकार ने छात्रों की सुविधा के लिए प्रदेश में दूसरा विश्वविद्यालय खोला था ताकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का भार कम हो सके और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। लेकिन वर्तमान की सरकार राजनीतिक बदले की भावना से एसपीयू को बंद करने का षड्यंत्र रच रही है और छात्र विरोधी फैसले लेने से पीछे नहीं हट रही। एबीवीपी इस फैसले का कडा विरोध करती है। वर्तमान की सरकार विद्यार्थियों को सुविधायें देने में नाकाम रही है और उनके अधिकार छिनने का कार्य कर रही है। यदि सरकार अपने फैसले को वापिस नहीं लेती है तो एबीवीपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी और विद्यार्थियों को उनका अधिकार दिलाकर रहेगी।

इस दौरान जिला संयोजक साक्षी ठाकुर, निशांत , इकाई उपाध्यक्ष वैभव शर्मा, रितेश, सर्वज्ञ, कुसुम, शिवानी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
