डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जारी जुबानी जंग लोकसभा चुनावों के दौरान लगातार जारी है। सोमवार को सराज के जंजैहली में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी सिंह व कांग्रेस पार्टी पर तीखा जुबानी प्रहार करते हुए कांग्रेस पार्टी को टुकड़े गैंग सोच पार्टी करार दिया। कंगना ने कहा कि 4 जून को चुनावी नतीजें जब भाजपा के पक्ष में होंगें तो कांग्रेस के नेताओं को अहसास हो जाएगा कि हिमाचल में टुकड़े गैंग सोच का कोई स्थान नहीं हैं। उन्होने विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अहंकार में आकर भाजपा नेताओं का अपमान कर रहे हैं। चुनावी नतीजे आने के बाद रावण व कौरवों की तरह विक्रमादित्य सिंह का अहंकार चकनाचूर हो जाएगा।
वहीं कंगना ने कहा कि भाजपा पार्टी के नेता जनहितैषी हैं जोे देश के सभी वर्गाे के उत्थान के लिए कार्य कर रहें है। जबकि कांग्रेस ऐसे बिगड़े शहजादों की पार्टी हैं जो चांद पर आलू उगाना चाहतें हैं। विक्रमादित्य सिंह पहले इस्तीफा देते हैं और दूसरे दिन उन्हीं नेताओं की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। इस अवसर पर कंगना ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को निकम्मी सरकार भी करार दिया।