डेली हिमाचल न्यूज़ : गोहर – संजीव कुमार
मंडी जिला के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत खारसी में लकड़ी की इंडस्ट्री में अचानक आग भड़क गई। जिससे पीड़ित परिवार को करीब 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार पुत्र देवी दत्त निवासी रोपड़ी खारसी डाकघर देवधार तहसील चच्योट की लकड़ी की इंडस्ट्री में शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे आग भड़क गई। कारखाने में रखी लकड़ी और स्क्रैब ने एक दम से आग पकड़ ली और स्थिति बेकाबू हो गई। सुबह सुबह आग की लपटें और धुंए के छल्ले देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने जुट गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग ने ऐसा रौद्र रूप धारण कर लिया कि चंद ही मिनट के अंतराल में इंडस्ट्री में लगी आरा मशीन, दो प्लेनर, आटा चक्की, ड्रिलिंग मशीन, तैयार दरवाजे, खिड़कियां, चौखटें व अन्य फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटों ने साथ लगती एक गौशाला को भी चपेट में ले लिया। घटना में किसी प्रकार से जानमाल का कोई समाचार नहीं है। आग लगने का प्रमुख कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
तहसीलदार मित्र देव मोहटल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। आगामी कार्यवाही जारी है।