
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : सुंदरनगर से ऐहन मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से बस सेवा बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि इस रूट पर नियमित रूप से चलने वाली बस कई दिनों से बंद पड़ी है, जिससे दैनिक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का उपयोग न केवल ऐहन के लोग करते हैं, बल्कि कयान, बटवारा, करला, दोहरी और आसपास के कई गांवों के लोग भी सुंदरनगर जाने के लिए इसी बस पर निर्भर रहते हैं। बस सेवा बंद होने से स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों, सरकारी कार्यालयों में काम करने वालों तथा आम नागरिकों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
सुरेश कुमार ने बताया कि अब लोगों को मजबूर होकर महंगे निजी वाहनों या ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। उन्होंने परिवहन विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर बस सेवा को फिर से शुरू किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐहन से सुंदरनगर तक चलने वाली बस ही उनकी मुख्य परिवहन सुविधा थी। अब बस सेवा न होने के कारण लोग सुबह से शाम तक वाहन की तलाश में परेशान घूमते रहते हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
Author: Daily Himachal News
About The Author










