MLSM कॉलेज सुंदरनगर और IIT मंडी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : एम.एल.एस.एम. कॉलेज सुंदरनगर के रसायन विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला “Inquiry Driven Learning to Achieve Higher Order Thinking Skills: An Important Component in NEP 2020” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एमएलएसएम कॉलेज और आईआईटी मंडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शोध क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना था। कार्यक्रम के दौरान आईआईटी मंडी के विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) अभिमन्यु धीर तथा शोधार्थी शगुन, मेघना और दिवांशी हांडा ने रसायन प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से आधुनिक शिक्षण एवं शोध विधियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। रसायन विभाग की अध्यक्ष डॉ. वंदना सेठी ने बताया कि ऐसे संयुक्त कार्यशालाओं का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक शोध कार्यों और औद्योगिक जरूरतों की जानकारी मिल सके।

कार्यशाला में पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थियों के साथ-साथ विभाग के शिक्षक डॉ. रजनी, डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. विवेक, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. प्रियंका, डॉ. प्रतिभा तथा गैर-शिक्षक वर्ग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!