Mandi News : रोटरी क्लब ऑफ सुकेत का समाजसेवा की दिशा में एक और कदम : प्राचीन शिव मंदिर परिसर बनेगा सुंदर वाटिका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : रोटरी क्लब ऑफ सुकेत समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में क्लब ने सुंदरनगर के पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर को एक आकर्षक वाटिका और बच्चों के लिए पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तिलक नायक ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मंदिर परिसर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और बच्चों को स्वच्छ, हरित एवं मनोरम वातावरण उपलब्ध कराना है। यह पार्क क्षेत्र के लोगों के लिए विश्राम और मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा।

पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी जारी :

नायक ने आगे बताया कि रोटरी क्लब ऑफ सुकेत द्वारा समाज में पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब का लक्ष्य “पोलियो-मुक्त भारत” के संकल्प को साकार करना है, जिसके लिए स्थानीय जनता की भागीदारी आवश्यक है।

स्थानीय जनता के सहयोग से बनेगा आदर्श सामुदायिक स्थल :

क्लब की प्रधान मंजू भारद्वाज, सचिव रोशन लाल चौहान, संरक्षक नीना शर्मा, उपप्रधान हेमलता, तथा निदेशक मंडल सदस्य सीताराम बंसल, सुरेश शर्मा, एच.आर. जसवाल, सोनिया शर्मा, बिना जसवाल, राजेंद्र सिंह चौहान और मधुमति चौहान ने सामूहिक बयान में कहा कि इस परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इस स्थल को एक आदर्श एवं प्रेरणादायक सामुदायिक केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!