
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – निहरी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत निहरी के खरठीं गांव में एक स्लेटनुमा दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. आग लगने से मकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है. जिस कारण प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार निहरी क्षेत्र के खरठीं गांव में छबि राम पुत्र मस्त राम के घर में अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्यों व गांव के लोगों को जैसे ही घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उस समय तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था, इस आगजनी की घटना में प्रभावित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है, लेकिन गनीमत रही कि जब यह घटना पेश आई उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वहीं, प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है.

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा सर्व दिलेराम ने कहा कि पीड़ित परिवार का इस घटना के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
उधर, एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

Author: Daily Himachal News
