
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत नौलखा निवासी एक महिला ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगवाने के चक्कर में 45 हजार की ठगी का शिकार हो गई। ठगी की शिकार महिला ने धनोटू पुलिस थाना में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज करवाई शिकायत में यशोदा देवी पत्नी बिन्दर सिंह निवासी गांव नौलखा डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि वह ऑनलाइन पोर्टल आमेजन से आईफोन 15 का ऑर्डर कर रही थी। लेकिन उसके पास क्रेडिट कार्ड नहीं था तो ऑर्डर नहीं हो पाया। कुछ समय बाद उसे फोन आया कि आप अमेजॉन से फोन ऑर्डर कर रहे है तो हमसे इंस्टाग्राम पर बात करें। जब उनसे बात की तो उन्होंने फोन के लिए 45 हजार रुपये मांगे और उन्हें यूपीआई से पैसे भेज कर ऑर्डर कर दिया। अगले दिन उसे फोन आया कि आपका ऑर्डर रोक दिया गया है आपको ईमेल किया और आपको इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे। इसी प्रकार उन्होंने आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जो उसने उन्हें दे दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि वो रिजेक्ट हो गया है। बाद में पैसे न देने पर धमकी देने लगे कि अमेजन वाले केस कर देंगे। महिला के अनुसार वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है और उसके 45 हजार रुपये भी चले गए है।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
