डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर सुंदरनगर के हराबाग में सोमवार देर शाम शॉर्ट सर्किट होने से एक जनरल स्टोर आग की भेंट चढ़ गया। जिस कारण जनरल स्टोर के मालिक जागेश्वर सिंह का करीब 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम हराबाग क्षेत्र में लक्की जनरल डिपार्टमेंटल स्टोर में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जैसे ही जनरल स्टोर मालिक को आग का पता लगा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों व फायर कर्मियों को सूचित किया। लेकिन मौके पर आज इतनी भयंकर थी कि सुंदरनगर और मंडी से फायर बीग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक फायर बीग्रेड की गाड़ी आग पर काबू पाती उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आगजनी की सूचना मिलने पर सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदार क्रीम वाला हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
उधर, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. संबंधित पटवारी को आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।