डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
जिला मंडी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने कहा कि भारी बारिश और बादल फटने से प्रदेश में आई आपदा से उभरने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सभी मंत्री, सरकार के सभी नुमाइंदे, प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जो एकजुटता दिखाते हुए दिन रात एक कर प्रदेश को इस आपदा से उभरने के लिए जो काम किया वह बहुत ही सराहनीय है। हरेंद्र सेन ने कहा कि प्रदेश पहले ही आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है इस कारण इस आपदा से उभरना एक बड़ी चुनौती थी फिर भी प्रदेश सरकार अपने कुशल प्रयासों से इस आपदा से उभरी है और आगे भी इससे उभरने के लिए तेजी से काम कर रही है, उन्होंने कहा कि इस आपदा मे सरकार और प्रशासन द्वारा जनता को बिना किसी भेद भाव से फौरी सहायता राशि, तिरपाल, राशन और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जिला मंडी का अंतरिम अध्यक्ष होने के चलते वें जिला मंडी के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं. जिन्होंने दिन-रात एक कर जिला मंडी की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जो की इस आपदा के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी, जो की बहुत ही सराहनीय है, उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय विपक्ष को भी राजनीति छोड़ कर सरकार और जनता का सहयोग करना चाहिए, उन्होंने जनता से भी अपील की है कि इस आपदा मे मानवता के नाते एक दूसरे का सहयोग करें।