डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सोमवार को बारहवीं और दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। 12वीं कक्षा के परिणाम में हर्षिता सुपुत्री राजेश वर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, आदर्श वर्मा पुत्र संदीप ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व ओजश ठाकुर पुत्र किशोरी लाल ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही, दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अवनी रावत सुपुत्री पवन कुमार ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, मानसी शर्मा सुपुत्री शंभू शर्मा ने 89.8 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा कनिका सुपुत्री जितेंद्र कुमार ने 85 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अभिलाषी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण अभिलाषी, प्रबंध निदेशक डॉ. ललित कुमार अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, पाठशाला प्रबंधक महोदया प्रियंका अभिलाषी, पाठशाला के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ठाकुर ने बच्चों व उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।