डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के एक गांव में युवक व नाबालिग छात्रा द्वारा जहरीली दवा खाने का मामला सामने आया। दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है लेकिन राहत की बात है कि दोनों की हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार नादौन पुलिस थाना के अंतर्गत कलूर गांव में सड़क के निकट व्यास नदी के तट पर गांव की कुछ महिलाएं पशु चराने गई थी। इसी दौरान उन्होंने एक छात्रा और एक युवक को देखा। छात्र की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही थी। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन दोनों ने बताया कि उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इसके बाद छात्रा ने अपने घर पर इस बात की सूचना दी और महिलाओं के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे। लोगों ने दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है लेकिन राहत की बात है कि दोनों की हालत स्थिर है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।