
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
जयपुर में 14 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पोस्टल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल पोस्टल क्रिकेट टीम जयपुर रवाना हो गई। टीम की कप्तानी मंडी के खेम सिंह कौशल को सौंपी गई है। जबकि शिमला के विद्या सिंह नेगी टीम के उप कप्तान और टीम प्रबंधक होंगे। इसके अतिरिक्त टीम में शिमला के अनिल वर्मा, ऊना इशान, मंडी के पवन, चंबा के अक्षय राणा, शिमला के अभिमन्यु, आरएमएस के रंजीत सिंह, मंडी के बलवीर सिंह, मंडी के ही कपिल ठाकुर, शिमला के सुमित कुमार, धर्मशाला के अंकित, मंडी के योगिंदर व विवेक वर्मा और धर्मशाला के कमल शर्मा को शामिल किया गया है। टीम के कोच दिव्या प्रकाश के नेतृत्व में हिमाचल टीम का प्रशिक्षण शिविर सात दिनों तक महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में चला। इसके बाद एचपीसीए अंपायर अनिल गुलेरिया ने मुख्य चयनकर्ता के रूप में खिलाडिय़ों का चयन उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर किया। दिव्या प्रकाश ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल की टीम आल इंडिया पोस्टल क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतहरीन प्रदर्शन करेगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
