विक्रमादित्य के सामने टिक नहीं पाएंगी कंगना रनौत – प्रेम कौशल

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश में अभी लोकसभा चुनाव दूर हैं लेकिन प्रदेश में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। इसी के चलते मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए मोदी और भाजपा संगठन पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि मंडी सीट पर मुकाबला नहीं है और पूरी तरह से चुनावी हवा कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य की तरफ ही है। उन्होंने कहा कि कंगना एक अभिनेत्री हैं और उनका राजनीति में स्वागत है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के सामने वह टिक नहीं पाएंगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी दो बार के विधायक हैं और उन्होंने स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह से राजनीति की शिक्षा ली है जबकि इसके विपरीत भाजपा ने सीट बचाने के लिए एक अभिनेत्री को मंडी से प्रत्याशी बनाया है जो पहले भी लोगों के बीच नहीं रहीं और आने वाले समय में भी वह जनता के बीच नहीं दिखाई देंगीं। प्रेम ने कहा कि भाजपा ने मंडी की सीट बचाने के लिए कंगना को टिकट दिया लेकिन अपने पूर्व प्रत्याशी व कारगिल हीरो खुशाल ठाकुर को राजनीतिक तौर पर शहीद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज केवल भाजपा कुर्सी की ही राजनीति तक सीमित रह चुकी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा पर भी जमकर जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भाजपा की तो कोई विचारधारा ही नहीं बची है। इसमें जो शामिल होना चाहता है हो जाता है। जिसके कारण आज भाजपा प्रदेश ही नहीं देशभर में भ्रष्टाचारियों की तीर्थस्थली बनती जा रही है। जिसमें कई प्रकार की एजेंसियों का डर दिखा कर दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है। या जो नहीं डरते उन्हें जेल में डाला जा रहा है जो कि भारत देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भाजपा के मूल कार्यकर्ता अपने लिए संगठन और सरकार में आरक्षण की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सांप्रदायिक भाषण की भी घोर निंदा की। पत्रकार वार्ता में उनके साथ पार्षद अलकनंदा हांडा, राजेंद्र मोहन व चंपा ठाकुर सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!