
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र की जैंशला पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोबली में अध्यापक के शराब पीकर क्लास में में पहुंचने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा नशे में धुत्त अध्यापक का वीडियो मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया जो सब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अध्यापक क्लास में कुर्सी पर बैठकर नशे में धुत्त है और ग्रामीण बच्चों से अध्यापक के स्कूल में नशे में धुत होकर आने के बारे में पूछ रहे हैं। स्कूली बच्चे भी इस अध्यापक के बारे में नशे में स्कूल आने की बात बता रहे है। वही ग्रामीण वीडियो में अध्यापक के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उधर पंचायत प्रधान जैंशला गिरिराज ने अध्यापक के बुधवार को नशे में धुत होकर स्कूल में आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह अध्यापक पहले भी कई बार स्कूल में शराब पीकर पहुंच चूका है। जिसके बारे में स्कूल प्रबंधन समिति ने अध्यापक द्वारा अनेक बार माफी मांगने का प्रस्ताव भी पास किया है। मगर यह अध्यापक अपनी कृत्यों से बाज नहीं आ रहा है।

केंद्रीय मुख्य अध्यापक मोती राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस अध्यापक ने पहले भी माफीनामा लिखा था। अब दोबारा स्कूल में शराब पीकर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को इस मामले के बारे में अवगत करवा दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
