
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत निर्मित किए जा रहे कीरतपुर मनाली फोरलेन पर भवाना के पास निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा मिट्टी फैंकने से हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। हाईवे पर बारिश के बाद दूर तक कीचड़ फैलने के कारण कई वाहन स्किट हो रहे थे वही कई दुपहिया वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गए। इसकी शिकायत यहां से गुजरने वाले लोगों ने एसडीएम धर्मेश रामोत्रा से की। उन्होंने तुरंत मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी को हाईवे पर फैली मिट्टी को हटाने को निर्देश दिए। मिट्टी हटने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। वही स्थानीय निवासी विजय कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार सहित कई लोगों ने एसडीएम की ओर से त्वरित कर्रवाई को लेकर आभार जताया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 726
