
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई है। महिला कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सोमवार दोपहर बाद बुलेट पर अपने पति के साथ सुंदरनगर से नेरचौक की तरफ जा रही थी। इस दौरान महिला की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के भोजपुर बाजार निवासी व व्यापारी यादविंद्र शर्मा अपने बुलेट पर पत्नी लता देवी उम्र 41 वर्ष के साथ सवार होकर सुंदरनगर से नेरचौक को तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जब वे डडौर के समीप पहुंचे तो पीछे से टैंकर उनसे जैसे ही पास लेने लगा तो बुलेट को हल्की टक्कर लग गई। जिस कारण पीछे बैठी महिला टैंकर की चपेट में आई गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने से सुंदरनगर के व्यापारियों में शोक की लहर है। उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
