सुंदरनगर डकैती कांड : मुजफ्फरनगर के दो आरोपियों की हुई पहचान, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया बाजार में डकैती मामले में दो आरोपियों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हो गई है। जिला मंडी पुलिस की विशेष टीम आगामी कार्रवाई के लिए मुजफ्फरनगर के लिए भेज दी गई है। अभी आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर मंडी में मोटरसाइकिल चोरी और बीएसएल कॉलोनी थाना में डकैती का एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले में उत्तर प्रदेश में आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र खलील निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और शाहिद उर्फ चट्टीफाटा निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। हैरानी की बात यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के रिकार्ड के अनुसार आरोपी जावेद इनामी टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जावेद को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं और वांछित अपराधी है। पुलिस ने लूट में उपयोग में लाई गई चोरी की मोटरसाइकिल भी आरोपियों के कब्जे से बरामद कर ली है। वहीं अब जिला मंडी पुलिस को भी आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मामले में उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

आखिर क्या है मामला :

बीते रविवार को नगर परिषद सुंदरनगर के नया बाजार में दिन-दिहाड़े गन पॉइंट और तेजधार हथियार की नोक पर घर में वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लाखों के गहने और कैश की लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया था। इसमें आरोपियों द्वारा घटना में प्रयोग में लाई गई बाइक मंडी शहर से चोरी की गई थी। आरोपी उसी मोटर साइकिल पर सवार होकर पंजाब की ओर फरार हो गए थे। आसपास के लोगों को इस घटना की भनक तक भी नहीं लग पाई‌। इसके उपरांत पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी ने एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर अब आरोपियों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से कर ली है।

हिमाचल की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल :

पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के नया बाजार में पेश आए डकैती मामले ने प्रवासियों की थाना में एंट्री प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस बाहरी प्रवासी लोगों की थाना में एंट्री को लेकर व्यापक अभियान चलाती है। वहीं मंडी के पुलघराट में ढाबा संचालक के साथ हुए गोलीकांड तथा लूटपाट और सुंदरनगर डकैती मामलों ने पुलिस प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि उत्तर प्रदेश में कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर बेखौफ होकर हिमाचल की सड़कों पर घूम रहे हैं। मामले में भी आरोपियों ने मंडी शहर से सरेआम मोटरसाइकिल को चोरी करने के बाद अगले ही दिन सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत नया बाजार में डकैती की घटना में उपयोग में लाया गया। इन वारदातों से लोगों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!