Mandi News – सुंदरनगर के 18 वर्षीय बॉक्सर अनीकेत ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता रजत पदक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के 18 वर्षीय बॉक्सर अनिकेत ठाकुर ने संपूर्ण देश में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ नेशनल चैंपियनशिप के 85 किलोग्राम भार वर्ग में अनिकेत ने रजत पदक हासिल किया है। इससे पूर्व भी अनिकेत ने मात्र 16 वर्ष की आयु में कमाल करते हुए राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 स्कूल प्रतियोगिता में भी रजत पदक विजेता रह चुके हैं। पुलिस विभाग में कार्यरत अनीकेत के पिता तुले राम और माता निशा ठाकुर तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने अनिकेत की जीत पर खुशी जाहिर की है।

वहीं, अनिकेत के कोच नरेश कुमार ने कहा कि अनीकेत एक मेहनती खिलाड़ी है और अपनी प्रैक्टिस को लेकर हमेशा समर्पित रहता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि खेलों के प्रति अपना रूझान बढ़ाए। इससे जहां शारिरिक सेहत के साथ-साथ नशे के चुंगल से दूर रहा जा सकता है। खेलें युवाओं को शारिरिक और मानसिक तौर पर सुदृढ करने में अहम भूमिका निभाती हैं। वहीं जानकारी देते हुए पिता तुले राम ने बताया कि अनिकेत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि अनिकेत वर्तमान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बिलासपुर होस्टल में कोच विजय नेगी के सानिध्य में बाक्सिंग का प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तुले राम ने बताया कि अनिकेत के सुंदरनगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!