
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – महावीर स्कूल सुंदरनगर के दो स्वयंसेवियों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। गौरतलब रहे की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकला जिला ऊना में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय मेगा शिविर आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश भर से लगभग 900 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निर्देशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा रहे। वही सुंदरनगर के प्रतिष्ठित महावीर पब्लिक विद्यालय से इस बार भी एनएसएस के दो स्वयंसेवियों जिसमें कनक जसवाल और नंदन शर्मा का चयन स्टेट आरडी परेड के लिए हुआ है। यह दोनों विद्यार्थी 26 जनवरी को होने वाली राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में महामहिम राज्यपाल को सलामी देंगे. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वीना वर्मा, दीपशिखा और यादविवेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया की महावीर पब्लिक स्कूल के लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इस बार भी एनएसएस के दो वॉलिंटियर स्टेट आरडी परेड के लिए चयनित हुए जो महामहिम राज्यपाल को सलामी देंगे। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी तथा दोनों स्वयंसेवियों को आरडी परेड में चयनित होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Author: Daily Himachal News
