
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ मंडी ने रविवार को जिला मंडी की अंडर-14 बॉयज़ टीम की शानदार जीत का जश्न मनाया। टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में हुए फाइनल में ऊना की टीम को हराकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ मंडी के अध्यक्ष अजय राणा ने शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट मौजूद रहे। इस अवसर पर अजय राणा ने अपने संबोधन में टीम के प्रयासों की सराहना की और विशेष रूप से टीम के कोच मनीष गुप्ता के समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की कोच की कड़ी मेहनत और खिलाड़ियों के उत्साह ने इस सफलता को संभव बनाया है।
मंडी क्रिकेट एसोसिएशन की उपलब्धियों पर बात करते हुए अजय राणा ने कहा की मंडी के क्रिकेट सेंटर ने 50 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि एसोसिएशन जिला के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। अंडर-14 टीम के कप्तान के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए राणा ने कहा की कप्तान आदिश मिन्हास ने फाइनल में अच्छी कप्तानी की भूमिका निभाई और टीम को मजबूती दी। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां सभी 11 खिलाड़ियों की समान जिम्मेदारी होती है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे इस सफलता को अहंकार का कारण न बनाएं और यह समझें कि निरंतर प्रयास और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं। राणा ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों के माता-पिता को भी बधाई दी और उनके बच्चों व एसोसिएशन के प्रति समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा की सभी युवा खिलाड़ी भारत के क्रिकेट का भविष्य हैं। इस कार्यक्रम ने अंडर-14 बॉयज़ टीम की उपलब्धियों पर गर्व और क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के समुदाय के प्रयासों को उजागर किया।


Author: Daily Himachal News
About The Author
