Himachal News – निशा मौ*त मामला : परिजनों का आरोप, नहर में फेंकने से पहले मुंह दबाकर की गई है निशा की ह*त्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल की 22 वर्षीय निशा मौत मामले में परिजनों ने आरोपी प्रेमी पुलिसकर्मी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसे फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि 20 जनवरी शाम को पंजाब पुलिस में कार्यरत आरोपी युवराज ने निशा को नहर में धक्का देने से पहले ही उसका मुंह बंद कर हत्या कर दी थी। आरोपी द्वारा सोची समझी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद ही 112 नंबर पर ऑनलाइन कॉल कर किसी लड़की के डूबने की शिकायत भी दर्ज करवाई है। मृतिका कि बहन रितु ने आरोप लगाते बताया कि युवराज और उसकी बहन के बीच काफी समय से खटपट चली हुई थी। जिसके बाद उनकी बहन युवराज से दूर होेना चाहती थी। जिसपर युवराज लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। 20 जनवरी घटना वाले दिन भी उनके बीच में बहस जारी थी और उसी दिन युवराज ने निशा को बाहर मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद युवराज निशा को गाड़ी में बिठाकर सुनसान जगह ले गया। जहां उसने निशा का मर्डर कर नहर में फेंक दिया। रितू ने बताया कि युवराज पहले से खुद ही शादीशुदा है यह बात भी उसने उसकी बहन से छिपाई थी और घटना को अंजाम देने के बाद उसकी बहन का फोन तोड़कर सभी सबूत मिटाने का भी प्रयास युवराज ने किया है।

वहीं, मृतक निशा के पिता पिता हंस राज ने कहा कि साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है। पिता का आरोप है कि आरोपी युवराज ने उसे मारने से पहले उसके गहने तक उतार दिए थे। मृतक निशा की बहन और पिता ने आरोपी फांसी की सजा देने की मांग की है।

बता, दें कि मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के तहत पड़ने वाली मसौली पंचायत के सेरू गांव की निशाा बीते तीन साल से चंडीगढ़ से एयरहॉस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी। 21 जनवरी को निशा का शव अर्धनग्न अवस्था में भाखड़ा नहर बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि युवराज ने ही निशा की हत्या की है। इस घटना के बाद वहां की स्थानीय पुलिस ने भी आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज आगामी छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार 5 महीने पहले ही युवराज और निशा की दोस्ती हुई थी। पोस्टमार्टम के उपरांत वीरवार को निशा की डेड बॉडी जोगिंद्रनगर लायी गई, जहां मच्छयाल स्थित श्मशान घाट में निशा का अंतिम संस्कार किया गया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!