
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पैसा कमाने ही होड़ में लोग नशे के व्यापार में संलिप्त होते जा रहे हैं। इस काले कारोबार में गरीब परिवार से संबंधित लोगों की बजाए संपन्न परिवारों के लोग शामिल हैं। यह बात रविवार को मंडी में आयोजित 76वें जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल ने मीडिया से औपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे नशे का प्रदेश में बढ़ रहे नशे का प्रचलन चिंता का विषय है और इसके खिलाफ और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसमें परिजन, संत-महात्मा और अध्यापकों वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी लोगों को समाजिक दायित्व समझते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार के सामने नशे पर रोक लगाना एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रभाव को किसी सोची समझी साजिश के तहत मानवता को समाप्त करने का षड़यंत्र हैं। जिस प्रकार से किसी सभ्यता को समाप्त करने के लिए उसकी संस्कृति पर हमला किया जाता है। इसी प्रकार नशा से नशा भी है। डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि इस समस्या को लेकर पूरे देश को कार्य करने की जरूत है।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल ने शहीद स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शांडिल्य ने पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी, एनएसएस, डिग्री कॉलज और विभिन्न स्कूलों के बच्चों के भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल ने कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।


Author: Daily Himachal News
