
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी के पंडोह में बीबीएमबी प्रबंधन ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।सबसे पहले भारतीय झंडा तिरंगा बीबीएमबी स्टेडियम परिसर में मुख्यातिथि द्वारा फहराया गया व सी आर पी एफ के जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी भी दी गई। इसके बाद नोबल कॉलेज, नोबल इंटरनेशनल स्कुल व आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग एवं देशभक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इसके बाद आये हुऐ अभी लोगो में मिठाइयां भी बांटी गई। इस मौके पर बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद ने स्थानीय जनता व बीबीएमबी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा की आज का दिन भारत के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन हैं 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागु हुआ था। भारतीय सविधान के बारे में मुख्यातिथि ने स्थानीय लोगो को जागरूक भी गया।
संस्कृतिक कार्यक्रमों में नोबल कॉलेज के बच्चों ने जैसे ही कुलवी नाटी प्रस्तुत की मुख्यातिथि भी नाचने के लिए अपने आप को रोक नही पाए। मुख़यातिथि ने अपने परिवार जनों के साथ कुलवी नाटी का आंनद लिया। मुख्यातिथि रमेश कुमार ने सभी स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर बी बी एम बी पंडोह के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता चन्द्रमनी शर्मा, सीआरपी एफ के इंचार्ज अशोक तक्षक, सहायक अभियंता राकेश कुमार, सहायक अभियंता हेमंत कुमार, सहायक अभियंता बी पी यादव, सहायक अभियंता हरमिक सिंह,सहायक अभियंता सर्वजीत, कनिष्ठ अभियंता अजय नैन एवं मनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
