
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जोन के चुनाव में केशव नायक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव सुंदरनगर में शुक्रवार देर शाम को होटल ग्रेड बेसेलो में आयोजित हुए। इस मौके पर भूपेंद्र पाल महाजन को महासचिव, मनीष शर्मा को सचिव, केडी निराश, जीत गुप्ता, विजय कपूर, भारत कपूर, अजय कुमार, विजय कुमार व प्रेम लाल को वरिष्ठ सलाहकार चुना गया है। इसके साथ ही कुल्लू मंडल से सुभाष चंद व संदीप, जोगिंद्रनगर से नवनीत राठौर,सुंदरनगर से विनित ठाकुर, नेरचौक से जगदीश कुमार, लाहौल से शेरिंग करसोग से सुरेश शर्मा व प्रेम चंद शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। निखिल गुप्ता व तारा तुंगला को सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 913
