
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने 335 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम मुख्य आरक्षी हंसराज के नेतृत्व में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ऑल्टो कार एचआर नंबर 51बी 6247 को चेकिंग के लिए रोका तो कार में सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। जब कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में रखें एक पैकेट से 335 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों युवक चरस कहां लेकर जा रहे थे इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय तरुण कुमार पुत्र गोपाल गांव सुरड डाकघर भूंतर, 36 फुरकान पुत्र शेरखान उम्र 36 वर्ष गांव खोखन डाकघर भूंतर तहसील भूंतर जिला कुल्लू के रूप हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।


Author: Daily Himachal News
