डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – जिला मंडी के बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने शुकदेव वाटिका के समीप हाईवे पर नाके के दौरान एक कार सवार युवक से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने वीरवार शाम करीब 5 बजे के आसपास शुकदेव वाटिका के निकट नाका लगा रखा था। इस दौरान एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। कार में सवार युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार पुत्र चिंत राम निवासी गांव व डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चिट्टा को भी मौका पर ही सील किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।