डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – देश के प्रतिष्ठित आकाश कोचिंग संस्थान से कोचिंग लेने के लिए प्रदेश के युवाओं को बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड की ओर से शहर के प्रतिष्ठित महावीर पब्लिक स्कूल के परिसर में नीyट और जेई की कोचिंग सुविधा मिलेगी। महावीर पब्लिक स्कूल की निदेशक अनुराधा जैन ने आकाश के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व प्रदेश के युवाओं को कोचिंग के लिए बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि महावीर पब्लिक स्कूल ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के साथ यहां पर ही इसे शुरू करने का सकारात्मक निर्णय लिया है। इससे जहां बच्चों को घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा वहीं इन पेपर्स की तैयारी कर रहे बच्चों को अभिभावकों का भावनात्मक सहयोग मिलेगा जो इस तरह की परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। वहीं वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों को बाहर भेजने से अभिभावक भी कतराने लगे हैं। वहीं बाहर भेजने से खर्चा भी बढ़ जाता है जिस कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को कोचिंग के लिए नहीं भेज पाते हैं। लेकिन सुंदरनगर में आकाश कोचिंग की कक्षाएं शुरू होने से बच्चे को जहां घर का माहौल मिलेगा वहीं खर्चा भी कम आएगा।
वहीं, आकाश कोचिंग की ओर अशोक भारद्वाज, आकाश और आमीर ने बताया कि आकाश की इससे पूर्व हमीरपुर, शिमला और कुल्लू में भी कक्षाएं चल रही हैं। इसके उपरांत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी शाखाएं खोले जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि उनके यहां नीट और जेई की तैयारी उच्च स्तर पर करवाई जाती है। राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट समय समय पर करवाए जाते हैं। इससे बच्चे को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रैंकिंग भी पता चल जाती हैं। वहीं अभिभावक भी अपने बच्चे की हर सब्जेक्ट की परफॉर्मेस देख पाएंगे। समय समय पर पीटीएम करवाकर भी अभिभावकों को बच्चों की स्थिति से पूरी पारदर्शिता के साथ अवगत करवाया जाता है।