डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी में हेरोइन तस्करों के खिलाफ पुलिस के विशेष अभियान में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट मंडी को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईयू टीम ने इंचार्ज गगनदीप सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल चंदन, कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल शाहिद ने बीती देर रात कार्रवाई अमल में लाते हुए बस में नशे की खेप लेकर मंडी आ रहे एक 28 वर्षीय तस्कर को 13.2 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआईयू टीम ने मामले में आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला मंडी पुलिस की विशेष टीम एसआईयू नाकाबंदी के दौरान मंडी-पठानकोट हाइवे पर बिजणी में मौजूद थी। इसी दौरान पालमपुर से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नंबर एचपी-63सी-4825 को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस टीम द्वारा बस में चेकिंग के दौरान आरोपी शिवम (28) पुत्र बृज लाल निवासी घर क्रमांक 82/12, रामनगर अप्पर मंगवाई टारना तहसील सदर जिला मंडी के कब्जे से 13.2 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की विशेष एसआईयू टीम ने सदर पुलिस थाना के बिजणी में एक आरोपी को 13.2 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।