एनटीपीसी कोलडैम में कर्मचारियों ने ली भ्रष्टाचार को दूर करने की शपथ…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
एनटीपीसी कोलडैम में 30 अक्तूबर से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग माध्यम से लोगों के बीच सतर्कता फैलाने का प्रयास किया गया। इसी कड़ी में 27 अक्तूबर को देव कला मंच द्वारा एनटीपीसी कोलडैम के प्रशासनिक भवन, पावर हाउस व टाउनकशप जमथल में नुक्कड़ नाटक से यह अभियान शुरू हुआ था। इसके पश्चात 30 अक्टूबर 2023 सभी कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार को दूर करने की शपथ ली।
सोमवार को समापन समारोह लव टंडन महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनरुक्षण की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में सरजीत सिंह, उप महाप्रबंधक ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनटीपीसी कोलडैम में कार्यकर्ता कर्मचारियों व उनके परिवारजनों, सह एजेंसियों के कर्मचारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों तथा समीपवर्ती विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई।
