डेली हिमाचल न्यूज़ : डेस्क
एंजलो मैथ्यूज ने कहा है, बांग्लादेशी क्रिकेट टीम हाथ मिलाने के लायक नहीं है। अगर आप दूसरों से रिस्पेक्ट की डिमांड करते हैं, तो आपको सबसे पहले क्रिकेट की इज्जत करना आना चाहिए। हम सब क्रिकेट के ब्रांड एंबेसडर हैं। श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज ने कहा है, शाकिब अल हसन का व्यवहार शर्मनाक है। अगर वे इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो उन्हें मुबारक। मुझे गलत तरीके से टाइम आउट किया गया है। अंपायर ने भी ठीक से जांच नहीं की। क्रिकेट के नियम के अनुसार मेरे पास क्रीज तक पहुंचाने के लिए 2 मिनट थे। मैं 2 मिनट के पहले ही क्रीज तक पहुंच गया था। 1 मिनट 55 सेकंड के बाद मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया।
हेलमेट टूटने के बाद भी क्रीज तक पहुंचने के लिए मेरे पास 5 सेकंड बाकी बचे थे। यह कॉमन सेंस की बात थी। अगर किसी का हेलमेट टूट गया है, तो वह कैसे खेलेगा। आप लोग खिलाड़ियों के सुरक्षा की बात करते हैं। स्पिनर की गेंदबाजी के सामने विकेटकीपर का हेलमेट लगाना अनिवार्य है। ऐसे में मैं बगैर हेलमेट गार्ड कैसे ले लेता। एंजलो मैथ्यूज ने कहा कि इस मैच से पहले तक शाकिब अल हसन और बांग्लादेशी टीम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान था। अब सब खत्म हो गया। DHN24×7 DAILY HIMACHAL NEWS को मेंशन कर बताएं, क्या आप एंजलो मैथ्यूज से सहमत हैं या शाकिब को सही मानते हैं?
Author: Daily Himachal News
Post Views: 436