हिमाचल : क्रिप्टोकरंसी स्कैम में ठगों ने बनाए 500 करोड़, कूल 2500 करोड़ की ट्रांजैक्शन : डीजीपी संजय कुंडू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला

हिमाचल प्रदेश में हुए 2500 करोड़ के क्रिप्टो करंसी घोटाले में पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 12 करोड़ की संपति भी जब्त की है. क्रिप्टो करंसी मामले में पैसे को डबल करने के लालच में एक लाख लोग ठगी का शिकार हुए. जिनमें पांच हज़ार सरकारी कर्मचारी भी ठगी का शिकार हुए. घोटाले में पुलिस कर्मचारियों की भी मिली भगत रही. SIT ने 2 करोड़ से अधिक कमाने वाले चार पुलिस कर्मियों को भी गिरफ्तार किया है।
डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने बताया कि मामले में 100 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो सकती है. फिलहाल पुलिस 2 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस ने अभी तक 12 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जिसमें दुबई भागे मुख्य सरगना सुभाष शर्मा की 3 करोड़ की संपत्ति भी शामिल है. उन्होंने बताया की पुलिस ने कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश कर दी है. हालांकि आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी लगाई है. जिसमें हमीरपुर के एक मात्र आरोपी को जमानत मिली. हिमाचल पुलिस ने घोटाले की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद मांगी है. ताकि पता लगाया जा सके की कहीं मामला टेरर फंडिंग का तो नही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!