डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना
धमाकेदार जीत के साथ एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर फाइनल में पहुंच गया है। ऊना में खेले जा रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर और पीजी सेंटर शिमला के बीच में खेला गया. जिसमें एमएलएसएम कॉलेज की टीम ने पीजी सेंटर शिमला को 98 रनों से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। मैच में एमएलएसएम कॉलेज की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बनाए. जिसमें लोकेश चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 114 रन, अमित रघु ने 59 गेंद में 89 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। पीजी सेंटर शिमला की ओर से रमन ने चार ओवर में 43 रन देकर के तीन विकेट चटकाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी सेंटर शिमला की टीम 19 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एमएलएसएम सुंदरनगर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए पीयूष ठाकुर ने चार, आदित्य चौहान ने तीन, चिराग लक्ष्य और अमित रघु ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जानकारी देते हुए एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के प्रोफेसर अनिल गुलेरिया ने बताया की प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गवर्नमेंट कॉलेज ऊना और डीएवी कांगड़ा के बीच में खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल इंद्रा क्रिकेट स्टेडियम ऊना में होगा। इस मौके पर एमएलएसएम कॉलेज टीम के कोच दिव्य प्रकाश भी टीम के साथ रहे।