डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने जालंधर के दो युवकों को 1.559 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। चरस के साथ पकड़े आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी मकान नंबर 3039 मुहल्ला गौन्स वार्ड-7 नकोदर और विशाल पुत्र हेमराज निवासी मकान नंबर 1737, वार्ड-12, नजदीक सब्जी मंडी नकोदर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। सुंदरनगर थाना पुलिस के मुख्य आरक्षी हेमराज, एचएचसी सुरेश कुमार और गृह रक्षक नारायण सिंह पुंघ में नाके पर मौजूद थे। इसी दौरान सुंदरनगर की बिना नंबर बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवारों को धर लिया। चेकिंग करने पर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से चरस बरामद हुई। डीएसपी भारतभूषण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।