डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें पैराडाइज पब्लिक स्कूल सुंदरनगर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। नॉन मेडिकल संकाय के छात्रों में सानिया ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, याना सैनी ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा पियूष चौधरी ने 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, मेडिकल संकाय के छात्रों में सोनिया ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, हेमराज ने 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा संजना ने 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। अंग्रेजी विषय में सानिया और सुनीता ने 88 प्रतिशत अंक, फिजिक्स में सानिया ने 91 प्रतिशत अंक, केमिस्ट्री में सानिया और मेहक ने ने 90 प्रतिशत अंक, बायोलॉजी में हेमराज ने 98 प्रतिशत अंक, गणित में पियूष चौधरी ने 100 प्रतिशत अंक, फिजिकल एजुकेशन में कार्तिक ठाकुर ने 100 प्रतिशत और कंप्यूटर साइंस में सानिया, सोनिया, मेहक, सुनीता, याना, हेमराज, क्षितिज, नीतीश, विप्लव ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद, अध्यक्ष जय सिंह ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।