डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर –
साई यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलंझडी देवी स्थित खरोह की चौथी कक्षा की छात्रा भानवी ठाकुर ने अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड नई दिल्ली की ओर से प्रमाण पत्र और सिल्वर जोन फाउंडेशन की ओर से मेडल देखकर सम्मानित किया गया है। भानवी ठाकुर ने इसका श्रेय अपने स्कूल प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर और कक्षा के अध्यापकों को दिया है। भानवी ठाकुर ने पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में होनहार है। भानवी ठाकुर का जन्म जिला हमीरपुर के गांव कराड़ा में माता सोनिया ठाकुर और पिता जसवीर ठाकुर के यहां हुआ है। भानवी ठाकुर की माता गृहणी है और पिता पेशे से पत्रकार है। भानवी ठाकुर का एक छोटा भाई पंशुल ठाकुर दूसरी कक्षा और बड़ी बहन हर्मिता ठाकुर सातवीं कक्षा में पढ़ती है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने भानवी ठाकुर को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।