
डेली हिमाचल न्यूज़ : देहरा – हिमाचल प्रदेश के देहरा के बनखंडी में एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे का कारण कार में आग लगना बताया जा रहा है। हालांकि गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए, जिन्हे मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार 4 लोग मोहाली से चामुंडा माता मंदिर जा रहे थे कि अचानक जब कार बनखंडी के समीप टिल्ली में पहुंची तो कार से धुआं निकलना शुरू हो गया और कार खुद ही लॉक हो गई। इस कारण गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए और कार में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों सहित वाहन चालक मौके पर इकट्ठा हुए हो और चार कार सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। और सभी कार सवार लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया लेकिन उस समय तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।


Author: Daily Himachal News
