डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ब्यान हास्यास्पद और झूठ से ओत-प्रोत है कि स्टॉफ की कमी से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के पांच हजार आवेदन लटक गए है। यह आरोप प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक सुंदरनगर ने मीडिया को जारी एक ब्यान में कही। राकेश जंवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव को प्रभावित करने के लिए नित नए झूठ बोलते जा रहे हैं। जिस से साफ पता चलता है कि सरकार में बने रहने के लिए वो किस हद तक गिर सकते हैं और कितना झूठ और फरेब कर सकते हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि 18-59 तक की सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने महिला वोट को भुनाने के लिए मात्र यह घोषणा की थी। आज तक अपने जुमलों को शर्तों और किश्तों में भुना रही है। जब भी कोई चुनाव सामने आता है तो थोड़ी सी गति दे कर उसका लाभ ले योजनाओं का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। आज प्रदेश की 23 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलने वाली रकम को शर्तों में बांध दिया है और आज मुख्य्मंत्री कहते हैं कि स्टाफ की कमी के कारण मामले लंबित है।
राकेश जंवाल ने कहां कि मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि आपने भाजपा सरकार द्वारा जनता के लाभ देने वाले संस्थान मात्र यह कह कर बंद कर दिए कि पहले स्टाफ रखूँगा, भवन निर्माण उसके बाद और फिर कोई संस्थान खोला जाएगा। पर जब आपके पास स्टाफ ही नहीं तो बहनो को पैसा देने के नाम पर ठगा क्यों? उन्होंने कहा इसमें कोई शक नहीं कि कांग्रेस सरकार पिछले लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा के सिर इल्जाम लगाते रहे कि भाजपा ने रोका तो वो महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दे पाए और चुनाव समाप्त होते ही पहली जून को इसका लाभ महिलाओं को मिलेगा। आज फिर सरकार अपने ही मायाजाल में फंस गई तो अब एक नया शिगुफा मुख्यमंत्री ने छोड़ दिया है ताकि यह तीन उपचुनाव निपट जाए।
राकेश जंवाल ने कहा कि आज तो भाजपा भी आपको नहीं रोक रही फिर क्यों महिलाओं को 1500 रूपये क्यों नहीं दिए जा रहे। आज तक मुख्यमंत्री ने जो भी कार्य किए हैं मात्र अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को लाभ देने के लिए किए हैं। देहरा से धर्मपत्नी को चुनाव जिताने की खातिर आनन फानन में पुलिस जिला व डिवीज़न खोलना अस्पताल की क्षमता को बढ़ाना मात्र चुनावी एजेंडा है। प्रदेश में 16 महीनों से ज़्यादा का समय सरकार बने हो गया। आज तक जहां मित्रों को लाभ देने की बात आई वहां पर भाजपा द्वारा दिए संस्थान ही दुबारा उनके नाम से खोले गए। मुख्य्मंत्री जी ये पब्लिक है सब जानती हैं और आपका यह झूठ ज्यादा नहीं चलेगा. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 61 को हार चुकी है और अब इन चुनावों में भी जनता इस झूठी सरकार को आइना दिखाएगी।