मंडी : धूमधाम से मनाया गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह

पंडोह नगरी के गुरुद्वारा सिंह सभा में दसवीं पातशाही गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा परिसर को एक सप्ताह पहले से ही सजाया जा रहा था। हालांकि इस बार गुरु गोबिंद सिंह जी प्रकाश उत्सव सभी जगह 17 जनवरी की मनाया गया था पर आज रविवार 21 जनवरी के दिन पंडोह गुरुद्वारा में इस उत्सव को मनाया गया। सबसे पहले गुरुद्वारा में अखंड पाठ से इसका आरंभ हुआ और आज इसका उसका समापन लंगर के साथ हुआ। इस मोके पर मंडी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सेवादार भी मौजूद रहे। मंडी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार मंडी से ही लंगर बना कर पंडोह लाए थे जिसे पंडोह गुरुद्वारा में सभी श्रद्धालुओं को परोसा गया। पंडोह गुरुद्वारा की तरफ से लंगर में सिर्फ रोटी और जलेबियां बनाई गई बाकी सारा लंगर मंडी गुरुद्वारा से तैयार हो कर आया था।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मंडी के प्रधान गुरचरण सिंह ने बताया की मंडी गुरुद्वारा से 70 सेवादारो का जत्था सेवा के लिए पंडोह गुरुद्वारा में सेवा के लिए आया है। इस मौके पर मंडी और पंडोह की समस्त जनता ने मिल जुल कर लंगर में सेवा की है। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा पंडोह के चेयरमैन गुरबचन सिंह ने आए हुए सभी सेवादारों का आभार जताया।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!