
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर भेजकर बीमारी से जूझ रही 69 वर्षीय कपूरी देवी को बड़ा भंगाल से एयरलिफ्ट कर टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा पहुंचाया। मुख्यमंत्री को जैसे ही पता चला कि जिला कांगड़ा की बड़ा भंगाल निवासी कपूरी देवी एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रही हैं और वह खाने-पीने के साथ चलने-फिरने में भी असमर्थ है, तो उन्होंने तुरंत महिला को एयरलिफ्ट कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। रविवार सुबह हेलीकॉप्टर के माध्यम से कपूरी देवी को बड़ा भंगाल से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया गया और स्वास्थ्य लाभ के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। कपूरी देवी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।वही, कपूरी देवी के बेटे जगत राम ने कहा कि उनकी मां का स्वास्थ्य बिगड़ते देख परिवार के लोग बेहद असहाय महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मां के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और बड़ा भंगाल से नीचे आना हमारे लिए असंभव था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर भेजकर उनकी मां की जान को बचाया है, जिसके लिए उनका परिवार हमेशा सरकार का आभारी रहेगा।


Author: Daily Himachal News
