
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी पुलिस के विशेष दल पीओ सेल ने एक उदघोषित आरोपी को उत्तराखंड के ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ न्यायिक परिसर सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 279,337 और 338 के तहत लापरवाही से वाहन चलाकर घायल करने का मामला विचाराधीन था। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को लगातार गैर हाजिर रहने पर उदघोषित आरोपी घोषित कर दिया गया था। इस पर पीओ सेल टीम ने आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है। पीओ सेल टीम ने आरोपी को आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया गया है। आरोपी की शिनाख्त राजू सिंह राणा पुत्र राम सिंह राणा गाऔव बड़खोला डाकघर तल्ला रामगढ़ तहसील मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उत्तराखंड के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में लापरवाही से वाहन चलाकर घायल करने का मामला दर्ज किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 के समक्ष विचाराधीन था। ट्रायल के दौरान आरोपी न्यायालय से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे 6 नवंबर 2023 को उदघोषित आरोपी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी व रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और एलएचसी दिनेश चौधरी की टीम ने आरोपी के ऋषिकेश में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस द्वारा आरोपी को ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है।


Author: Daily Himachal News
