कंगना को लेकर आरएसएस स्पष्ट करे अपनी स्थिति, क्या कर रहे हैं समर्थन : विक्रमादित्य सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आएसएस से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने आरएसएस से इस बात को लेकर स्पष्टीकरण मांगा कि क्या आरएसएस भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में कंगना ने खान-पान को लेकर जो बातें कही थी आज उनपर आरएसएस का स्पष्टीकरण आना जरूरी है क्योंकि कंगना हिंदुत्व का झंडा लेकर चल रही हैं। हालांकि उन्हें कंगना के खान-पान को लेकर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आरएसएस विश्वव्यापी प्रतिष्ठित संगठन है और भाजपा उन्हीं का एक हिस्सा है। ऐसे में आरएसएस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आरएसएस ऐसे प्रत्याशी का समर्थन कर रही है या नहीं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरएसएस का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन भाजपा उन्हीं की विचारधारा से निकली हुई पार्टी है। विक्रमादित्य सिंह ने कंगना द्वारा उन्हें और राहुल गांधी के लिए किए गए शहजादे शब्द को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि कंगना क्या बोलती है उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन कंगना एक ऐसी भाषा का इस्तेमाल देवभूमि में आकर कर रही है जिसे मुंबई में टपोरी कहा जाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसी शब्दावली के लिए वे कंगना को सिर्फ नमस्कार ही करना चाहते हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि कंगना अपना विजन स्पष्ट करे और मंडी के सेरी मंच पर मीडिया और बुद्धिजीवि वर्ग के समक्ष आकर मुझसे बहस और देश व प्रदेश के इतिहास पर खुली बहस करे। कंगना जिस भी क्षेत्र में जा रही हैं वहां परिधानों को इस तरह से बदल रही हैं जैसे मानों कि कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। उन्होंने यहां की संस्कृति और सभ्यता की कोई जानकारी नहीं है। वह क्या कर रही हैं इसका जबाव उन्हें प्रदेश की प्रबुद्ध जनता देगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!