डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर – संजीव कुमार
एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने अपनी स्वीप टीम सहित मतदान केंद्र 78- चुरासनी का दौरा किया। यह मतदान केंद्र नाचन विधानसभा का सबसे दुर्गम मतदान केंद्रों में से एक है। गोहर से वाया देवीदढ़ होते हुए बेहद कठिन पथरीले रास्ते से होते हुए और उसके बाद लगभग आधे घण्टे की पैदल यात्रा के बाद एसडीएम की अध्यक्षता में स्वीप टीम चुरासनी के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुरासनी पहुंची। एसडीएम गोहर ने लोगों को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव नाचन में 81% मतदान का लक्ष्य रखा गया है। एसडीएम गोहर ने मतदान केंद्र पर उपस्थित लोगों को मतदान शपथ दिलाई। लोगों से आह्वान किया कि 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव वाले दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर भरपूर मतदान करें तथा नाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें।
स्वीप टीम के द्वारा साथ ही दो अन्य मतदान केंद्रों 70- शण्डरा और 77- मशोगल का भी दौरा किया गया और वहां के मतदाताओं को भी मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और गांव के लोगों से आग्रह किया गया कि वह अपने रिश्तेदारों व गांव के हर नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित करें और 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया जिससे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मत प्रतिशत भी बड़े और हमारा लोकतंत्र भी सुदृढ़ हो।
इस अवसर पर रीडर टेकचंद,कानूनगो कृष्ण ठाकुर, मदन,स्वीप टीम सदस्य योगेश, स्थानीय बीएलओ और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।