
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल शिव मंदिर में हुए हादसे ने प्रदेश को झकझोर करके रख दिया है। शिव मंदिर पर भारी मात्रा में लैंडस्लाइड होने के कारण अभी तक कुल 14 शव को बरामद कर लिया गया है। कुल 14 शवों मां और बेटी का शव भी बरामद हुआ है इस मंजर को देखकर हर किसी की आंखें नम दिखी। जानकारी के सावन माह के आखिरी सोमवार को मां और बेटी मंदिर में जल अभिषेक करने गए थे और इस दौरान शिव मंदिर पर भारी मात्रा में मलबा आ गया और मां और बेटी के साथ 30 लोग इसकी चपेट में आ गए। मौके से अभी तक 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार जब मंदिर पर भूस्खलन हुआ तो मंदिर में पूजा चल रही थी। अधिकतर लोग मलबे के साथ नीचे दब गए। इसको देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन की एक टीम को नीचे नाले में भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, शिमला पुलिस ने अपील की है कि यदि शिवबाड़ी मंदिर हादसे के बाद शिमला व समरहिल के आसपास के क्षेत्र से यदि कोई व्यक्ति गुमशुदा है तो कि उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर व संपूर्ण जानकारी साझा करें। इसके लिए पुलिस स्टेशन बालूगंज 01772830193, पुलिस कंट्रोल रूम शिमला 01772800100 व 112 पर सूचित करें।

Author: Daily Himachal News
