
कांगड़ा, 24 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत पड़ते ग्राम पंचायत टिक्करी कुम्हारनू गांव में एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर लोहे के सरिये से वार कर हत्या कर दी। 59 वर्षीय मृतक रवि राणा शिक्षा निदेशालय शिमला से गत बर्ष रिटायर्ड हुए थे. बताया जा रहा है कि उनका 32 वर्षीय बेटा सचिन राणा मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा उसका ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन भी हुआ था पुलिस के अनुसार सचिन को अक्सर दौरे पड़ते थे. और वह हिंसक हो जाता था. लेकिन मंगलवार देर शाम सचिन हिंसक हो उठा और उसने घर मे पड़े सरिये के टुकड़े से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया। अपने पति को लहूलुहान देख रवि राणा की पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्कठे हो गए. उन्होंने सचिन को काबु किया और रवि राणा को पहले जयसिंहपुर अस्पताल ले गए. जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पालमपुर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंनें दम तोड़ दिया।
उधर, लम्बागांव पुलिस के थाना प्रभारी जगदीश चन्द ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
